दिनांक 9 फरवरी 2022 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम जमालपुर में एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों से सीधा संवाद स्थापित किया और कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी साझा की। जनसंपर्क के माध्यम से उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आगामी 14 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में अपना अमूल्य वोट डालें और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा रावत जी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
डॉ. उदित राज जी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा:
"आज जनता बदलाव चाहती है — ऐसा नेतृत्व जो ज़मीन से जुड़ा हो, समस्याओं को समझता हो और ईमानदारी से समाधान के लिए प्रतिबद्ध हो। श्रीमती अनुपमा रावत जी एक जुझारू, शिक्षित और कर्मठ नेता हैं, जो हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के विकास और असंगठित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित हैं।"
उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि:
"बीते वर्षों में महंगाई, बेरोज़गारी और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस के हाथ मज़बूत करे, ताकि सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और रोज़गार जैसे मुद्दों पर ठोस काम हो सके।"
ग्राम जमालपुर में हुए इस जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस और केकेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे गांव में "कांग्रेस आएगी – खुशहाली लाएगी", "अनुपमा रावत ज़िंदाबाद" जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
यह जनसंपर्क अभियान न केवल चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा रहा, बल्कि इसने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जमीनी पकड़ और जनसमर्थन को भी मजबूती प्रदान की।