डॉ. उदित राज जी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा रावत जी के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क किया

09 Feb, 2022

दिनांक 9 फरवरी 2022 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा रावत जी के समर्थन में ग्राम झाबरी में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर डॉ. उदित राज जी ने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं एवं युवाओं से संवाद किया और कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों, विशेषकर गरीब, वंचित और असंगठित वर्गों के लिए किए गए कार्यों को साझा किया। ग्रामीणों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।
जनसम्पर्क के दौरान डॉ. उदित राज जी ने कहा:
"हरिद्वार की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे, वे आज भी अधूरे हैं। महंगाई, बेरोज़गारी और असमानता ने आम जनजीवन को त्रस्त कर दिया है। अब समय है कि जनता कांग्रेस को चुने, जो सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है।"
उन्होंने श्रीमती अनुपमा रावत जी को एक युवा, ऊर्जावान और जमीनी नेता बताते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं और राज्य में विकासोन्मुख सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें।
ग्राम झाबरी में कांग्रेस और केकेसी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी, नारों और जनसैलाब के साथ यह जनसंपर्क अभियान एक उत्साहजनक वातावरण में संपन्न हुआ। यह अभियान न केवल कांग्रेस की चुनावी रणनीति को धार देने वाला रहा, बल्कि असंगठित वर्गों के बीच विश्वास और समर्थन को और मजबूत करने वाला भी सिद्ध हुआ।