केकेसी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी से औपचारिक मुलाक़ात की

07 Feb, 2022

दिनांक 7 फरवरी 2022 को देशभर के विभिन्न राज्यों से आए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के सक्रिय नेताओं एवं समर्पित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता माननीय डॉ. उदित राज जी से औपचारिक मुलाक़ात की। यह बैठक केकेसी के संगठनात्मक विस्तार, रणनीतिक सशक्तिकरण, और देशभर के असंगठित श्रमिकों एवं कर्मचारियों तक पहुंच बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई।
मुलाक़ात के दौरान देश के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केकेसी की भूमिका की सराहना की और यह स्पष्ट किया कि वे संगठन के साथ जुड़कर श्रमिकों और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता के लिए संगठित रूप से कार्य करना चाहते हैं।
कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रदेशों की जमीनी हकीकत, श्रमिकों की प्रमुख समस्याएं, और संगठन के प्रति जनसमर्थन की स्थिति साझा की। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केकेसी, असंगठित वर्ग की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर पहुँचाने के लिए एक प्रभावशाली माध्यम बनकर उभरा है।
इस अवसर पर माननीय डॉ. उदित राज जी ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा:
"केकेसी का उद्देश्य केवल संगठन खड़ा करना नहीं, बल्कि देशभर के उन करोड़ों श्रमिकों और कर्मचारियों के जीवन में बदलाव लाना है, जिन्हें अब तक व्यवस्था में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला। यह आंदोलन सामाजिक न्याय, समानता और संविधान के मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए समर्पित है।"
उन्होंने संगठन के विस्तार के लिए राज्यों में नए जोश के साथ सदस्यता अभियान चलाने, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, और जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की अपील की।
यह बैठक एकता, समर्पण और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रही। देशभर से आए कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे केकेसी के माध्यम से असंगठित श्रमिकों और कर्मचारियों की आवाज़ को मज़बूती से आगे ले जाएंगे और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाएंगे।