दिनांक 5 फरवरी 2022 को "ऑल इंडिया सेंटर फॉर रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट" संस्थान द्वारा वसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक गरिमामय सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद श्री डी. पी. रॉय जी, तथा दिल्ली सरकार की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती किरण वालिया जी ने सम्माननीय अतिथियों के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्देश्य वसंत पंचमी के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए सामाजिक समरसता, शिक्षा और ग्रामीण-शहरी विकास के प्रति जनचेतना को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, युवा प्रतिनिधि एवं संगठन से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।