श्री देव कुमार जी को केकेसी दिल्ली ई-रिक्शा यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

03 Feb, 2022

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व सांसद माननीय डॉ. उदित राज जी ने आज एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लेते हुए श्री देव कुमार जी को केकेसी दिल्ली ई-रिक्शा यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।
यह नियुक्ति श्री देव कुमार जी की लंबे समय से असंगठित क्षेत्र, विशेषकर ई-रिक्शा चालकों के बीच उनके सक्रिय कार्य, सामाजिक प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए की गई। उन्होंने जमीनी स्तर पर कामगारों की समस्याओं को उठाने, उन्हें संगठित करने, और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
माननीय डॉ. उदित राज जी ने श्री देव कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा:
"ई-रिक्शा जैसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक समाज की सेवा के साथ-साथ देश की आर्थिक धारा का अहम हिस्सा हैं। केकेसी का उद्देश्य ऐसे सभी मेहनतकश लोगों को एक संगठित मंच देना है, जहाँ वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर आवाज़ उठा सकें। मुझे विश्वास है कि श्री देव कुमार जी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा, कर्मठता और जनसेवा के भाव से करेंगे।"