श्री प्रदीप कुमार जी को किराड़ी विधानसभा अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की

28 Jan, 2022

दिनांक 28 जनवरी 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने दिल्ली प्रदेश में संगठन विस्तार के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में श्री प्रदीप कुमार जी को किराड़ी विधानसभा अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की।
यह नियुक्ति केकेसी की दिल्ली इकाई के सशक्तिकरण और संगठन को व्यापक जन-आधार तक पहुँचाने की दिशा में एक निर्णायक पहल है। श्री प्रदीप कुमार जी की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, जिससे कि किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में केकेसी की पहुँच और प्रभाव बढ़ सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज जी ने कहा,
"हमारा संगठन निरंतर विस्तार की राह पर है और हम हर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत नेतृत्व स्थापित कर असंगठित कामगारों एवं कर्मचारियों के हकों की लड़ाई को और प्रभावी बनाएंगे। श्री प्रदीप कुमार जी के नेतृत्व में किराड़ी विधानसभा में केकेसी को नई ऊर्जा और जोश मिलेगा।"
केकेसी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस नए नियुक्ति का स्वागत करते हुए संगठन के व्यापक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूर्ण समर्थन और समर्पण का संकल्प दोहराया।