डॉ. उदित राज जी का जन्मदिवस अत्यंत हर्षोल्लास, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया

26 Jan, 2022

नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय और विभिन्न क्षेत्रों में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं सामाजिक न्याय के प्रबल योद्धा डॉ. उदित राज जी का जन्मदिवस अत्यंत हर्षोल्लास, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।
यह केवल एक जन्मदिन का आयोजन नहीं था, बल्कि यह उस व्यक्ति को सम्मानित करने का अवसर था, जिन्होंने दशकों से दलित, वंचित, श्रमिक और असंगठित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उन्हें सामाजिक-राजनीतिक मंच पर मुखरता से स्थापित किया।
🔹 कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
• केकेसी के पदाधिकारियों, युवा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन प्रतिनिधियों की भारी उपस्थिति
• डॉ. उदित राज जी को फूलमालाओं, अंगवस्त्र और प्रतीकचिन्हों से सम्मानित किया गया
• विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने डॉ. उदित राज जी के जीवन संघर्ष, प्रेरणा और संगठनात्मक नेतृत्व पर विचार साझा किए
• केक काटकर और राष्ट्रगान गाकर आयोजन की गरिमा को गणतंत्र दिवस की भावना से जोड़ा गया
• असंगठित कामगारों के लिए डॉ. उदित राज जी द्वारा किए गए कार्यों की प्रदर्शनी एवं डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुति भी आयोजन का हिस्सा रही
डॉ. उदित राज जी ने अपने जन्मदिवस पर कहा:
"मैं अपना यह दिन उन करोड़ों असंगठित श्रमिकों, दलितों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित करता हूँ, जिनके अधिकारों की लड़ाई में मुझे जीवन भर संघर्ष करना है। यह केवल मेरा नहीं, हम सभी का आंदोलन है।"
कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे डॉ. उदित राज जी के विचारों और संघर्षों को आगे बढ़ाते हुए देश के कोने-कोने में केकेसी की चेतना को फैलाएँगे।