देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रांसपोर्ट यूनियन नेताओं और प्रतिनिधियों ने केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, डॉ. उदित राज जी से भेंट की

21 Jan, 2022

दिनांक 21 जनवरी 2022 को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड में एक अहम और दूरगामी महत्व की मुलाकात हुई, जब ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के अध्यक्ष श्री कुलतारण सिंह अटवाल जी के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रांसपोर्ट यूनियन नेताओं और प्रतिनिधियों ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी से भेंट की।
इस बैठक में ऑटो और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों, चालकों, ऑपरेटरों, और यूनियनों की जमीनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। ट्रांसपोर्ट सेक्टर, जो देश की अर्थव्यवस्था और रोज़गार प्रणाली की रीढ़ है, लंबे समय से नीतिगत उपेक्षा और श्रमिक अधिकारों की अनदेखी का शिकार रहा है।
🔹 बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे:
• ईंधन की बढ़ती कीमतों का ट्रांसपोर्ट कारोबार पर प्रभाव
• चालकों व परिचालकों के लिए सुरक्षा, बीमा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी माँगें
• सड़क कर (टोल टैक्स), परमिट नीतियों और जुर्माना कानूनों में सुधार
• ऑटो चालकों, टैक्सी ड्राइवरों, ट्रक ऑपरेटरों की श्रमिक के रूप में पहचान और अधिकार
• केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा ट्रांसपोर्ट यूनियनों की लगातार अनदेखी पर चिंता
🔹 डॉ. उदित राज जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा:
“ऑटो-ट्रांसपोर्ट सेक्टर देश का आधारभूत ढांचा है, लेकिन इसमें कार्यरत लाखों लोगों को आज भी श्रमिक का दर्जा नहीं दिया गया है। केकेसी का यह संकल्प है कि हम ट्रांसपोर्ट से जुड़े हर व्यक्ति की आवाज़ बनेंगे और उन्हें नीतिगत न्याय दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे।”
श्री कुलतारण सिंह अटवाल जी ने इस मुलाकात को "एक सकारात्मक और दूरगामी सोच वाला संवाद" बताते हुए कहा:
“हम डॉ. उदित राज जी जैसे नेतृत्व के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के अधिकारों की लड़ाई को एक मजबूत राजनीतिक और सामाजिक मंच देना चाहते हैं।”
यूनियन नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े श्रमिकों को संगठित मंच मिलना चाहिए, ताकि वे न केवल अपने हक की आवाज़ उठा सकें, बल्कि नीति-निर्माण प्रक्रिया में भी सक्रिय भागीदारी कर सकें।