कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ

17 Jan, 2022

दिनांक 17 जनवरी 2022 को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद माननीय डॉ. उदित राज जी ने की।
इस बैठक में विशेष रूप से पटपड़गंज जिले के केकेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। संगठन को मज़बूत करने और जमीनी स्तर पर नेतृत्व को प्रभावी बनाने की दिशा में हुई चर्चा के बाद, सर्वसम्मति से श्री देव कुमार जी को पटपड़गंज जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
🔹 बैठक की मुख्य बातें:
• जिला स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय, जवाबदेह और जनसंपर्क-आधारित बनाने पर विचार-विमर्श
• असंगठित कामगारों, ठेका मज़दूरों, घरेलू श्रमिकों एवं छोटे व्यापारियों की स्थानीय समस्याओं की पहचान और समाधान की रणनीति
• सदस्यता अभियान को तेज़ करने और प्रत्येक वार्ड तक संगठन को पहुँचाने की योजना
• श्री देव कुमार के नेतृत्व में ज़िले की कार्यकारिणी के शीघ्र गठन और संगठित श्रमिक आंदोलन को गति देने का आह्वान
🔹 डॉ. उदित राज जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा:
“हमारा उद्देश्य केवल पद वितरण नहीं, बल्कि नेतृत्व निर्माण है। हमें ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो श्रमिकों की पीड़ा को समझें, उनके बीच जाएँ और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करें। मुझे विश्वास है कि श्री देव कुमार अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ करेंगे।”
श्री देव कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा:
“यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। मैं संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने, श्रमिकों की आवाज़ को बुलंद करने और पटपड़गंज को केकेसी का मज़बूत गढ़ बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।”

यह बैठक केवल एक नियुक्ति भर नहीं थी, बल्कि यह उस संगठनात्मक संकल्प का प्रतीक थी, जिसके अंतर्गत केकेसी प्रत्येक जिले, मोहल्ले और श्रमिक वर्ग तक अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है।
डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में केकेसी का यह कारवां अब जन-आंदोलन का रूप ले रहा है — जिसमें न्याय, अधिकार और संगठन की चेतना की गूंज है।