विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों NGO से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, डॉ. उदित राज जी से मुलाकात की।

13 Jan, 2022

दिनांक 13 जनवरी 2022 को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (24, अकबर रोड) में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक भेंट का आयोजन हुआ, जहाँ सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारीगण एवं विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (NGO) से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी से मुलाकात की।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री सुबोध झा जी, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. जगजीवन गौतम जी, तथा अन्य राज्यों व संगठनों से आए कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक और संस्था प्रमुख उपस्थित रहे। सभी ने केकेसी की जनपक्षीय सोच, सामाजिक न्याय के लिए संघर्षशील दृष्टिकोण और संगठन की व्यापक पहुँच से प्रभावित होकर इस राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बनने और जमीनी स्तर पर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की।
🔹 मुलाकात का उद्देश्य और महत्व:
• सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने अनुभव और प्रशासनिक समझ को सामाजिक कार्य में लगाना
• NGO कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी मुद्दों — जैसे मज़दूरों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण — पर मिलकर पहल करना
• केकेसी को एक व्यापक सामाजिक आंदोलन के रूप में खड़ा करने के लिए नए वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करना
• संगठन के विस्तार में सामाजिक जागरूकता अभियानों, प्रशिक्षण कार्यशालाओं और नीति निर्माण सुझावों को जोड़ना
🔹 डॉ. उदित राज जी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा:
“यह एक सुखद और ऐतिहासिक क्षण है जब सेवा-निवृत्त अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता केकेसी जैसे संगठन से जुड़ने का मन बना रहे हैं। इनका अनुभव, दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता असंगठित श्रमिकों की लड़ाई को नई दिशा और ताकत देंगे।”
सभी आगंतुकों ने केकेसी के जनसंघर्षों को और मज़बूती से जनमानस तक पहुँचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया। साथ ही यह भी प्रस्ताव रखा गया कि आने वाले समय में सामाजिक मुद्दों पर संवाद, संगोष्ठी एवं नीति-परामर्श शिविरों का आयोजन किया जाए।