देहरादून में एक गरिमामयी एवं संगठनात्मक रूप से महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन

08 Jan, 2022

दिनांक 08 जनवरी 2022 को राजीव भवन, कांग्रेस कार्यालय, देहरादून में एक गरिमामयी एवं संगठनात्मक रूप से महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद माननीय डॉ. उदित राज जी, तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री हरीश रावत जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह आयोजन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और कांग्रेस पार्टी के संगठनों के बीच समन्वय, संवाद और सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के श्रम प्रकोष्ठ एवं असंगठित कामगार संगठन से जुड़े सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। उनकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों की आवाज़ अब संगठित मंच से बुलंद हो रही है।
डॉ. उदित राज जी ने अपने संबोधन में कहा:
“देश की रीढ़ कहलाने वाले असंगठित कामगार वर्षों से उपेक्षित हैं। उन्हें न सुरक्षा मिली, न सम्मान और न ही स्थायित्व। केकेसी का उद्देश्य है कि हम इन वंचित और मेहनतकश वर्गों को एक राजनीतिक ताक़त बनाकर, उनके अधिकारों को नीति-निर्धारण की प्राथमिकता में लाएँ।”
श्री हरीश रावत जी ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा:
“उत्तराखंड की धरती पर आज जो जागरूकता और एकजुटता हम देख रहे हैं, वह आने वाले समय में एक बड़े सामाजिक बदलाव का संकेत है। कांग्रेस हमेशा श्रमिकों की पार्टी रही है, और असंगठित क्षेत्र के भाइयों-बहनों के लिए हमारी प्रतिबद्धता अडिग है।”
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
• राज्यभर से आए प्रतिनिधियों द्वारा असंगठित श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा
• केकेसी की राज्य इकाई को मज़बूत करने की दिशा में मार्गदर्शन
• संगठन विस्तार हेतु सदस्यता अभियान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, एवं ज़िला स्तर पर जनसंपर्क यात्राओं की घोषणा
• महिला श्रमिकों, घरेलू कामगारों, निर्माण मज़दूरों, सफाईकर्मियों आदि के लिए विशेष योजनाओं और प्रतिनिधित्व पर विचार-विमर्श
इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस पार्टी और केकेसी मिलकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए केवल नारे नहीं, बल्कि ठोस कार्यनीति और ज़मीनी संघर्ष के माध्यम से बदलाव लाना चाहती है।