डॉ. उदित राज जी विभिन्न राज्यों से आए केकेसी के पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं ने भेंट की

07 Jan, 2022

दिनांक 07 जनवरी 2022 को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (24, अकबर रोड) पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी से देश के विभिन्न राज्यों से आए केकेसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं ने भेंट की। यह मुलाकात संगठनात्मक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणास्पद रही।
मुलाकात के दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों की जमीनी स्थिति, असंगठित क्षेत्र के कामगारों की चुनौतियाँ और संगठन के विस्तार संबंधी अनुभव साझा किए। इस अवसर पर डॉ. उदित राज जी ने सभी प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश देते हुए संगठन को और अधिक प्रभावी, सक्रिय और जन-जुड़े स्वरूप में ढालने पर बल दिया।
उन्होंने कहा:
“केकेसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य देश के करोड़ों असंगठित कामगारों की आवाज़ को बुलंद करना है। जब अलग-अलग राज्यों से आए कार्यकर्ता एक मंच पर एकत्र होते हैं, तो यह सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि बदलाव की लहर का संकेत होता है।”
इस अवसर पर जिन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, उनमें शामिल थे:
• राष्ट्रव्यापी स्तर पर केकेसी की सदस्यता अभियान को तेज़ करना
• असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थानीय समस्याओं का दस्तावेज़ीकरण और समाधान की दिशा में ठोस पहल
• प्रत्येक राज्य में केकेसी के जिला और ब्लॉक स्तरीय संगठनात्मक ढांचे का विस्तार
• राज्यों के बीच संगठनात्मक समन्वय को और अधिक मज़बूत करना
• युवाओं और महिलाओं को विशेष रूप से संगठन से जोड़ने की रणनीति
इस बहुप्रदेशीय संगठनात्मक संवाद ने स्पष्ट कर दिया कि डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में केकेसी एक मज़बूत राष्ट्रीय शक्ति के रूप में उभर रही है, जो श्रमिकों के अधिकार, गरिमा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को समर्पित है।