श्री विट्ठल पटेल जी ने अपनी टीम के साथ डॉ. उदित राज जी को फेटा (पगड़ी) बांधकर सम्मानित किया

31 Dec, 2021

दिनांक 31 दिसंबर 2021 को महाराष्ट्र की महान भक्ति परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हुए वारकरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री विट्ठल पटेल जी अपनी टीम के साथ नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (24, अकबर रोड) पहुँचे, जहाँ उन्होंने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस गरिमामयी अवसर पर वारकरी संत परंपरा के प्रतीक “फेटा” (पगड़ी) को डॉ. उदित राज जी को बांधकर उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत था, बल्कि एक आध्यात्मिक और सामाजिक चेतना के साझा मूल्यों का प्रतीक था — जहाँ संत परंपरा के मूल में समावेश, समानता और न्याय का संदेश निहित है, और वहीं डॉ. उदित राज का जीवन भी वंचित, शोषित और असंगठित वर्गों के लिए समर्पित संघर्ष का परिचायक है।
श्री विट्ठल पटेल जी ने कहा:
"डॉ. उदित राज जैसे संघर्षशील और समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए समर्पित नेता को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है। वारकरी परंपरा केवल भक्ति की नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवता की प्रतीक है — और यही उद्देश्य हम डॉ. उदित राज जी के कार्यों में भी देखते हैं।”
डॉ. उदित राज जी ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा:
“वारकरी परंपरा भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन करोड़ों असंगठित कामगारों के लिए है, जिनकी सेवा और अधिकारों के लिए हम निरंतर संघर्षरत हैं। सामाजिक न्याय की लड़ाई और आध्यात्मिक चेतना का यह मिलन, बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।”
इस भेंट के दौरान दोनों पक्षों ने भविष्य में सामाजिक जागरूकता, श्रमिकों के कल्याण और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए मिलकर कार्य करने की इच्छा भी प्रकट की।