केकेसी ट्रांसपोर्ट यूनियन – दिल्ली इकाई

24 Dec, 2021

दिनांक 24 दिसंबर 2021 को कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक और संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में "केकेसी ट्रांसपोर्ट यूनियन – दिल्ली इकाई" की औपचारिक रूप से घोषणा की गई।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश के विभिन्न परिवहन क्षेत्रों से जुड़े अनुभवी और समर्पित साथियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सेवाभाव और संगठनात्मक क्षमता के आधार पर पदभार सौंपा गया। दिल्ली इकाई के नेतृत्व की कमान श्री किशन वर्मा को अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई। साथ ही श्री रविंद्र राठौर एवं श्री राकेश चोपड़ा को उपाध्यक्ष, श्री रामचंद्र को महासचिव तथा कुल 22 नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
डॉ. उदित राज जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा:
“परिवहन क्षेत्र में कार्यरत लाखों ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, ऑटो-रिक्शा चालकों, टैक्सी एवं ट्रक ऑपरेटरों की मेहनत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। लेकिन इन असंगठित कामगारों को आज भी उचित अधिकार, सुरक्षा और सामाजिक सम्मान से वंचित रहना पड़ता है। केकेसी ट्रांसपोर्ट यूनियन का गठन इसी दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे हम इन श्रमिकों की आवाज़ बनकर उन्हें उनके अधिकार दिला सकें।”
इस कार्यक्रम में संगठनात्मक एकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना देखने को मिली। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में संगठन की नीति, उद्देश्य और संघर्ष के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और असंगठित परिवहन श्रमिकों के लिए एक मज़बूत मंच तैयार करने का संकल्प लिया।
केकेसी परिवार की ओर से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह नई शुरुआत न केवल दिल्ली, बल्कि देशभर में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए एक प्रेरणा बनेगी।