करावल नगर, बाबरपुर और मेहरौली से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक

21 Dec, 2021

दिनांक 21 दिसंबर 2021 को कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दिल्ली के तीन प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों – करावल नगर, बाबरपुर और मेहरौली – से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों और कर्मचारियों की जमीनी समस्याओं को समझना, उनके समाधान हेतु ठोस रणनीति तैयार करना तथा संबंधित ज़िलों में केकेसी की जिला कमेटियों के सशक्त पुनर्गठन पर विचार-विमर्श करना था। डॉ. उदित राज ने स्पष्ट रूप से कहा कि असंगठित कामगारों की सामाजिक, आर्थिक एवं श्रम संबंधी समस्याओं का समाधान केवल योजनाबद्ध संघर्ष और मजबूत संगठन के माध्यम से ही संभव है।
बैठक के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई:
• न्यूनतम मजदूरी की गारंटी और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना
• निर्माण मजदूरों, घरेलू कामगारों, सफाईकर्मियों, ठेला-पटरी विक्रेताओं आदि की सुरक्षा और कल्याण योजनाओं तक पहुंच
• सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे ईएसआई, पीएफ, स्वास्थ्य बीमा आदि का विस्तार
• महिला श्रमिकों के लिए सुरक्षित कार्यस्थल की व्यवस्था
• जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यापक कमेटी गठन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना
इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केकेसी देशभर के असंगठित कामगारों की आवाज़ बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि संगठन की जड़ें तभी मजबूत होंगी जब हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जनसंपर्क स्थापित कर, श्रमिकों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने और संगठन से जोड़े।
बैठक के अंत में तीनों जिलों में नई कमेटियों के गठन हेतु सुझाव प्राप्त किए गए और शीघ्र ही जिला स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा करने की योजना भी साझा की गई।
इस बैठक ने स्पष्ट संदेश दिया कि केकेसी, कांग्रेस पार्टी के भीतर एक सक्रिय और जागरूक मंच के रूप में, देश के करोड़ों असंगठित कामगारों के हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है