दिनांक 15 दिसंबर 2021 को हैदराबाद, तेलंगाना से डॉ. एम. नील कनेश्वर राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी से कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में भेंट की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं कर्मचारियों की जमीनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में निर्माण श्रमिकों, घरेलू कामगारों, रिक्शा चालकों, सफाई कर्मचारियों, अस्थायी मजदूरों और अन्य वंचित वर्गों की समस्याओं, शोषण की स्थिति और सरकारी उपेक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
माननीय डॉ. उदित राज जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाया जाएगा और तेलंगाना सहित पूरे देश में इस वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केकेसी का लक्ष्य प्रत्येक श्रमिक को न्याय, गरिमा और सुरक्षा दिलाना है, चाहे वह देश के किसी भी कोने में हो।
यह मुलाकात न केवल समस्याओं की अभिव्यक्ति का अवसर बनी, बल्कि एक व्यापक रणनीति के निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। केकेसी आने वाले समय में तेलंगाना में भी संगठन को सशक्त करने हेतु ठोस पहल करेगी।