दिल्ली प्रदेश KKC के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक

14 Dec, 2021

दिनांक 14 दिसंबर 2021 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में दिल्ली प्रदेश KKC के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के सभी जिलों में KKC की संरचनात्मक मजबूती सुनिश्चित करना और जिला कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना था। बैठक में दिल्ली के विभिन्न ज़िलों से आए पदाधिकारियों ने अपने सुझाव, अनुभव और संगठनात्मक आवश्यकताओं को साझा किया।
माननीय डॉ. उदित राज जी ने अपने संबोधन में कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों की समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से उठाने के लिए संगठन की जमीनी उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रत्येक जिले में एक सक्रिय, जिम्मेदार और समर्पित टीम का गठन करना समय की माँग है, जिससे केकेसी की नीतियाँ और संघर्ष सीधे आम श्रमिक तक पहुँच सकें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में शीघ्र ही ब्लॉक स्तर तक कमेटियों का गठन किया जाएगा और सदस्यता अभियान को तेज़ गति से चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को संगठन से जोड़ा जा सके।
यह बैठक संगठनात्मक दृष्टि से एक मील का पत्थर साबित हुई, जिसमें दृढ़ निश्चय और सामूहिक नेतृत्व की भावना के साथ सभी पदाधिकारियों ने केकेसी को दिल्ली के कोने-कोने तक पहुँचाने का संकल्प लिया।