दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए ऑटो-टैक्सी यूनियनों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक

09 Dec, 2021

दिनांक 9 दिसंबर 2021 को ऑटो-टैक्सी, बस एवं ट्रक चालकों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए ऑटो-टैक्सी यूनियनों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
बैठक के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने ऑटो, टैक्सी, बस और ट्रक चालकों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए बताया कि किस प्रकार दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की नीतियाँ, नए-नए नियमों व जटिल प्रक्रियाओं के माध्यम से इन श्रमिकों को लगातार परेशान कर रही हैं। लाइसेंस नवीनीकरण, भारी चालान, टैक्स, परमिट की पेचीदगियाँ, और रोज़गार की अनिश्चितता जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए।
माननीय डॉ. उदित राज जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और स्पष्ट रूप से कहा कि ऑटो, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लाखों ड्राइवर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केकेसी (KKC) पूरी मजबूती के साथ इन मेहनतकश लोगों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ेगी।
डॉ. राज ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार मिलकर ड्राइवरों को न केवल नजरअंदाज कर रही हैं, बल्कि तरह-तरह के नियम-कानून बनाकर उन्हें उत्पीड़ित भी कर रही हैं। यह दोहरी नीति अब नहीं चलेगी – केकेसी इस शोषण के खिलाफ सड़कों से लेकर संसद तक आवाज़ बुलंद करेगी।
बैठक में तय किया गया कि आने वाले समय में यूनियनों के साथ मिलकर एक संगठित आंदोलन की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे, ताकि ऑटो-टैक्सी चालकों के अधिकारों की रक्षा की जा सके और उनके जीवन को गरिमा व सुरक्षा प्रदान की जा सके।