दिल्ली के सभी जिलों एवं विधानसभाओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात

03 Dec, 2021

दिनांक 3 दिसंबर 2021 को दिल्ली के सभी जिलों एवं विधानसभाओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न यूनियनों के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली पहुँचा, जहाँ उन्होंने असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी से औपचारिक भेंट की।
इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं कर्मचारियों की जमीनी समस्याओं को उजागर करना एवं उनके संभावित समाधान पर गहन विचार-विमर्श करना था। प्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं — जैसे न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, ठेका प्रथा, श्रमिक शोषण, महिला श्रमिकों की स्थिति, और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी — पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. उदित राज जी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं यूनियन प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी और KKC संगठन असंगठित कामगारों की आवाज़ को संसद से सड़क तक बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों में असंगठित वर्ग के श्रमिकों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सशक्त नीति-निर्माण की आवश्यकता है।
इस संवादात्मक बैठक ने संगठनात्मक मजबूती, जमीनी एकता और साझा रणनीति के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त किया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया और आने वाले समय में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हक की लड़ाई को और तेज़ करने का संकल्प लिया।