केकेसी महरौली जिला अध्यक्ष द्वारा स्वागत

02 Dec, 2021

दिनांक 2 दिसंबर 2021 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी के महरौली, नई दिल्ली आगमन पर KKC महरौली जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता जी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं, महिला कार्यकर्ताओं, युवा प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। पूरे आयोजन में उत्साह और ऊर्जा का माहौल रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने डॉ. उदित राज जी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों और श्रमिकों के अधिकारों के लिए चलाए जा रहे संघर्ष को सराहा।
डॉ. उदित राज जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें संगठित करने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और उनकी आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर पहुँचाने के लिए KKC की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग, विशेषकर श्रमिक और वंचित समाज के साथ खड़ी है और उनके सामाजिक व आर्थिक अधिकारों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की जड़ों को और अधिक मजबूत करने, जनसंपर्क को बढ़ाने और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। यह स्वागत कार्यक्रम न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि संगठनात्मक एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बना।