आज़ादी गौरव यात्रा” का अंतिम पड़ाव दिल्ली में बड़े ही उत्साह, राष्ट्रभक्ति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ

31 May, 2022

दिनांक 31 मई 2022 को “आज़ादी गौरव यात्रा” का अंतिम पड़ाव दिल्ली में बड़े ही उत्साह, राष्ट्रभक्ति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक यात्रा का शुभारंभ 26, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से हुआ, जिसमें देशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, डॉ. उदित राज जी ने इस गौरवमयी यात्रा में भाग लेकर राष्ट्रीय ध्वज को वंदन किया और आज़ादी की लड़ाई में शामिल महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण किया। डॉ. उदित राज ने यात्रा के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा:
“आज़ादी गौरव यात्रा केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि यह उस संकल्प की पुनर्पुष्टि है जिसमें हम भारत की लोकतांत्रिक, समावेशी और समानतामूलक संरचना को बचाने और मजबूत करने का संकल्प लेते हैं। यह यात्रा आज के समय में संविधान, स्वतंत्रता और समान अधिकारों की रक्षा के लिए एक प्रेरणा है।”
इस अवसर पर सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। डॉ. उदित राज जी ने सेवा दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें संगठन के ऐतिहासिक महत्व की याद दिलाते हुए इसके मूल मूल्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।