दिनांक 24 मई 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने की। यह बैठक हरियाणा राज्य के जिला अध्यक्षों के साथ आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय गाबा जी, हरियाणा केकेसी अध्यक्ष श्री राकेश तंवर जी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ केकेसी अध्यक्ष श्री आलोक पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों, श्रमिकों की समस्याओं और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
डॉ. उदित राज जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा:
“हरियाणा जैसे औद्योगिक रूप से समृद्ध राज्य में असंगठित कामगारों की संख्या अत्यधिक है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन कामगारों की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाएं और उन्हें उनका हक दिलवाएं। यह तभी संभव है जब संगठनात्मक ढांचा मज़बूत और सक्रिय हो।”
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर श्रमिकों से सीधा संवाद स्थापित करने, सदस्यता अभियान को गति देने और स्थानीय समस्याओं को उजागर करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित नेताओं ने यह संकल्प लिया कि वे असंगठित श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेंगे।