डॉ. उदित राज जी ने तमिलनाडु राज्य इकाई के केकेसी पदाधिकारियों को Zoom मीटिंग के माध्यम से संबोधित किया।

19 May, 2022


दिनांक 19 मई 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं कांग्रेस के प्रवक्ता, माननीय डॉ. उदित राज जी ने तमिलनाडु राज्य इकाई के केकेसी पदाधिकारियों को Zoom मीटिंग के माध्यम से संबोधित किया।
इस वर्चुअल बैठक में डॉ. उदित राज जी ने तमिलनाडु में संगठन की वर्तमान गतिविधियों और प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने राज्य में चल रहे सदस्यता अभियान, कार्यकर्ता जुड़ाव तथा असंगठित श्रमिकों के हितों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए संगठन के और सशक्तिकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
डॉ. राज जी ने कहा:
“तमिलनाडु जैसे प्रगतिशील राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या बहुत अधिक है। हमें इस वर्ग की समस्याओं को समझते हुए जमीनी स्तर पर मज़बूत संगठनात्मक ढांचा खड़ा करना होगा, ताकि उनकी आवाज़ को प्रभावी रूप से कांग्रेस पार्टी के मंच से उठाया जा सके।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन में समर्पित, कर्मठ और जनसेवा की भावना रखने वाले कार्यकर्ताओं को उचित दायित्व सौंपे जाएंगे। बैठक के दौरान राज्य नेतृत्व द्वारा ज़मीनी चुनौतियों, उपलब्धियों और आगे की योजनाओं को साझा किया गया।
यह मीटिंग न केवल तमिलनाडु के केकेसी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रही, बल्कि संगठन की दिशा और कार्यशैली को नई गति देने वाली भी सिद्ध हुई।