डॉ. उदित राज जी ने जम्मू एवं कश्मीर राज्य इकाई के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण Zoom मीटिंग की

19 May, 2022

दिनांक 19 मई 2022 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी ने जम्मू एवं कश्मीर राज्य इकाई के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण Zoom मीटिंग की। इस बैठक का उद्देश्य था राज्य में केकेसी संगठन के विस्तार, सुदृढ़ीकरण तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता-ढांचे को सक्रिय करने की रणनीति पर चर्चा करना।
बैठक के दौरान डॉ. उदित राज जी ने जम्मू-कश्मीर के सामाजिक, राजनीतिक और श्रमिक वर्ग की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संगठन को क्षेत्रीय ज़रूरतों के अनुरूप आकार देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि—
“जम्मू और कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में असंगठित क्षेत्र के कामगारों की समस्याएं और भी गंभीर हैं। हमें ऐसे क्षेत्रों में संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर मज़दूरों की आवाज़ को बुलंद करना होगा।”
डॉ. राज ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सदस्यता अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, और प्रत्येक जिले में सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की पहचान कर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कमेटियों का गठन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ संगठन के हित में कार्य करेंगे, उन्हें सम्मानजनक जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएँगी।