दिनांक 14 मई 2022, एक महत्वपूर्ण अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ. उदित राज जी की मुलाक़ात जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद मीर जी से हुई। विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में केकेसी के सशक्त शुभारंभ और उसे जमीनी स्तर तक मज़बूती देने पर जोर दिया गया। डॉ. उदित राज जी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, कर्मचारियों, निर्माण मजदूरों, सफाईकर्मियों, कृषि और दिहाड़ी मजदूरों की एक बड़ी आबादी जम्मू-कश्मीर में मौजूद है, जिनके अधिकारों की रक्षा और संगठनात्मक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।