डॉ. उदित राज जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी एंव केकेसी छत्तीसगढ़ के चेयरमैन श्री आलोक पाण्डेय जी से मुलाकात की

08 May, 2022

दिनांक 8 मई 2022, रायपुर (छत्तीसगढ़) स्थित सर्किट हाउस में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, माननीय डॉ. उदित राज जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी एंव केकेसी छत्तीसगढ़ के चेयरमैन श्री आलोक पाण्डेय जी से मुलाकात की l इस अवसर पर संगठन के वर्तमान कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाले समय में संगठन को और अधिक सक्रिय, प्रभावशाली और जनसंवेदनशील बनाने हेतु विस्तृत रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के ज़मीनी स्तर पर श्रमिकों और कर्मचारियों से संवाद बढ़ाकर, उनकी समस्याओं को पार्टी फोरम के माध्यम से मजबूती से उठाया जाएगा।
डॉ. उदित राज जी ने अपने संबोधन में कहा:
"छत्तीसगढ़ के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को अधिकार, पहचान और सामाजिक सुरक्षा दिलाना हमारी प्राथमिकता है। संगठन को न सिर्फ मज़बूत बनाना है, बल्कि उसे जनआंदोलन के रूप में भी आगे ले जाना है।"
बैठक में राज्य संगठन के आगामी कार्यक्रमों, सदस्यता अभियान की दिशा, ज़िला स्तर की इकाइयों के सशक्तिकरण और श्रमिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर ठोस प्रस्ताव भी पारित किए गए। श्री आलोक पाण्डेय जी ने भी राज्य की प्रगति रिपोर्ट साझा करते हुए यह भरोसा दिलाया कि केकेसी छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में लगातार मज़बूती से आगे बढ़ेगा।
यह बैठक प्रदेश संगठन के लिए न केवल प्रेरणादायक रही, बल्कि यह एक नई दिशा और ऊर्जा का संचार करने वाली साबित हुई।