केकेसी नेता श्री अभिषेक बोरकर जी ने अपने सहयोगियों के साथ केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी से मुलाकात की।

07 May, 2022

दिनांक 7 मई 2022, रायपुर (छत्तीसगढ़) में छत्तीसगढ़ के युवा एवं ऊर्जावान केकेसी नेता श्री अभिषेक बोरकर जी ने अपने सहयोगियों के साथ केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदित राज जी से मुलाकात की।
श्री बोरकर ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मेंबरशिप अभियान के अंतर्गत असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने संगठित प्रयासों के माध्यम से हजारों असंगठित कामगारों और कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ा और संगठनात्मक मजबूती में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी नेतृत्व क्षमता, श्रमिकों के साथ गहरा जुड़ाव और सतत प्रयासों की सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. उदित राज जी ने श्री अभिषेक बोरकर के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा:
"युवा नेतृत्व ही संगठन की असली ताकत है। श्री बोरकर जैसे कर्मठ और समर्पित नेताओं के कारण ही केकेसी जैसी संगठनात्मक इकाई देश के असंगठित श्रमिकों की आवाज बन पा रही है।"
श्री बोरकर और उनके साथियों ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों, श्रमिक हितों की दिशा में रणनीति और प्रदेश में केकेसी की पहुंच को और मज़बूत करने हेतु विचार-विमर्श किया। इस मुलाक़ात ने संगठन में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को और अधिक प्रेरणा दी है