दिनांक 7 मई 2022, रायपुर (छत्तीसगढ़) में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) छत्तीसगढ़ की राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संगठनात्मक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण रही, जिसमें छत्तीसगढ़ भर से आए हुए केकेसी पदाधिकारीगण, जिला प्रभारी, कार्यकर्ता एवं सामाजिक क्षेत्र के कई प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा:
“असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हमारे देश की रीढ़ हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके हितों की अक्सर अनदेखी की जाती है। केकेसी का लक्ष्य है कि हम इन श्रमिकों को अधिकार, सम्मान और संरक्षण दिलाएँ। छत्तीसगढ़ में संगठन का यह विस्तार उम्मीद की एक नई किरण है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ केकेसी के चेयरमैन श्री आलोक पांडे जी ने की। उन्होंने राज्य में केकेसी के विभिन्न गतिविधियों और सदस्यता अभियानों की जानकारी दी, तथा भविष्य की योजनाओं को भी सामने रखा। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ के हर ज़िले में संगठन को मजबूत किया जाएगा और ज़मीनी स्तर तक श्रमिकों की आवाज़ को उठाया जाएगा।
इस बैठक के दौरान उन केकेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय कार्य किया है। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट की गई। यह सम्मान उन सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बना जो संगठन के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण समर्पण से कार्य कर रहे हैं।
बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता वृद्धि, श्रमिकों से सीधा संवाद, तथा आने वाले महीनों की रणनीति पर गहन चर्चा की गई। डॉ. उदित राज जी ने सभी पदाधिकारियों को संगठन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और यह संदेश दिया कि आने वाला समय असंगठित कामगारों के सशक्तिकरण का युग होगा।