दिनांक 7 मई 2022, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी जब सुबह रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचे, तो स्वागत समारोह एक जन-ज्वार में बदल गया।
छत्तीसगढ़ केकेसी के चेयरमैन श्री आलोक पाण्डेय जी, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, और हजारों की संख्या में जुटे असंगठित क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं कर्मचारी कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। स्वागत स्थल पर कार्यकर्ताओं के उत्साह, नारों और गुलदस्तों से वातावरण गूंज उठा। फूल-मालाओं से अभिनंदन करते हुए सभी ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
डॉ. उदित राज जी की रायपुर आगमन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में संगठन के विस्तार, कार्यकर्ता संवाद, तथा श्रमिक अधिकारों के मुद्दों पर चर्चा करना रहा। उनके स्वागत में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में उनके नेतृत्व के प्रति गहरा विश्वास और सम्मान है।
स्वागत के दौरान डॉ. उदित राज ने कहा –
“छत्तीसगढ़ की धरती से देश भर में एक नया संदेश जाएगा। हमारा लक्ष्य केवल संगठन खड़ा करना नहीं, बल्कि असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों को उनका संवैधानिक अधिकार, सामाजिक सम्मान और आर्थिक सुरक्षा दिलाना है। यह कार्य जनशक्ति और जागरूकता से ही संभव है।”
इस भव्य स्वागत समारोह ने न केवल छत्तीसगढ़ में केकेसी की संगठनात्मक शक्ति को दर्शाया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि असंगठित कामगारों की आवाज को मंच देने वाला एक सशक्त आंदोलन पूरे देश में आकार ले रहा है।