दिनांक 4 मई 2022, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद डॉ. उदित राज जी ने हरियाणा प्रदेश के संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए गुरुग्राम जिले के ग्रामीण एवं शहरी इकाइयों के नए अध्यक्षों की घोषणा की।
इस अवसर पर डॉ. उदित राज जी ने श्री पंकज कुमार को गुरुग्राम (ग्रामीण) केकेसी का जिला अध्यक्ष तथा श्री महावीर सिंह को गुरुग्राम (शहरी) केकेसी का जिला अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उन्हें संगठन की जिम्मेदारियाँ सौंपीं। नियुक्तियों की घोषणा करते हुए डॉ. उदित राज जी ने दोनों नव-नियुक्त अध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि “हरियाणा जैसे औद्योगिक और श्रमिक प्रधान राज्य में केकेसी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें ऐसे ऊर्जावान, समर्पित और जमीनी कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से उठाएं और उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ें।”
उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि श्री पंकज कुमार और श्री महावीर सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संगठन और अधिक सक्रिय, सशक्त और जन-संवेदनशील बनेगा।
इस अवसर पर संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने नए जिला अध्यक्षों को बधाई दी और उन्हें हर संभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया।