दिनांक 29 अप्रैल 2022, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद माननीय डॉ. उदित राज जी ने अपने आवास पर विभिन्न प्रदेशों से पधारे केकेसी पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।
यह मुलाक़ात संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं के अनुभव साझा करने, और असंगठित क्षेत्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस दौरान उपस्थित नेताओं ने अपने-अपने राज्यों की जमीनी स्थिति, सदस्यता अभियान की प्रगति, और श्रमिकों की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।
डॉ. उदित राज जी ने सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों की दशा सुधारने के लिए राष्ट्रव्यापी एकजुटता और निरंतर संघर्ष की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केकेसी एक ऐसा मंच है जो न केवल श्रमिकों की आवाज़ बन रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक न्याय, आर्थिक अधिकार, और राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए संघर्षरत है।
डॉ. राज ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद करें, उनकी समस्याएं समझें, और केकेसी को हर वर्ग तक पहुंचाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन में मेहनती, समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारियाँ दी जाएंगी ताकि आंदोलन की धार और अधिक तेज़ हो सके।
यह मुलाक़ात सौहार्द, समर्पण और प्रतिबद्धता की भावना से ओतप्रोत रही, और इससे कार्यकर्ताओं में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।