दिनांक 27 अप्रैल 2022, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के राष्ट्रीय चेयरमैन, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता माननीय डॉ. उदित राज जी ने कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में विभिन्न राज्यों से आए केकेसी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक संगठन की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा तथा आने वाले समय में कार्ययोजना और रणनीति निर्धारण के उद्देश्य से बुलाई गई थी।
इस विचार-विमर्श के दौरान केकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय गाबा जी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुभ्रांशु राय जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। देश के विभिन्न हिस्सों से आए केकेसी नेताओं ने अपने-अपने राज्यों में संगठन की स्थिति, चुनौतियों, एवं ज़मीनी अनुभव साझा किए, जिससे संगठन के दृष्टिकोण को व्यापक और व्यावहारिक दिशा मिली।
बैठक में सदस्यता अभियान की प्रगति, संगठनात्मक विस्तार, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याएं, तथा उनकी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई। डॉ. उदित राज जी ने सभी उपस्थित नेताओं का आह्वान किया कि वे श्रमिकों और कर्मचारियों की आवाज़ को और अधिक मजबूती से उठाएं, तथा केकेसी को देश के कोने-कोने तक पहुंचाएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी और संगठन में वही कार्यकर्ता आगे आएंगे, जो समर्पण, संघर्ष और जनसंपर्क के माध्यम से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। बैठक का समापन संगठन की एकता, प्रतिबद्धता और श्रमिक वर्ग के अधिकारों के लिए सामूहिक संघर्ष के संकल्प के साथ हुआ।
यह बैठक केकेसी की सशक्त और सक्रिय संगठनात्मक सोच का परिचायक रही, जो आने वाले समय में असंगठित वर्ग के लिए सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगी।